दांत का दर्द ऐसे ठीक करें चुटकियों में

Teeth pain relief tips in hindi:- दांत का दर्द एक नार्मल सी प्रॉब्लम है जो ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है। सायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे इस समस्या से कभी सामना न करना पड़ा हो। दांत दर्द की उत्पत्ति के बहुत से कारण होते हैं लेकिन उनमें से सबसे प्रमुख कारण होता है कि दाँतों की नियमित रूप से सफाई न हो पाना। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में इसे टूथ एच (Tooth Ache) कहा जाता है और इसे विशषज्ञों की भाषा में Odontalgia के नाम से भी जाना जाता है। विशेषज्ञों की एक सर्वे के अनुसार दाँत दर्द से आज के समय में भारत की 69% जनसँख्या परेसान है।

ऐसा नहीं है कि दांत का दर्द किसी एक कारण के फलस्वरूप उत्पन्न होता है बल्कि किसी को मसूड़ों की प्रॉब्लम की वजह से होता है, किसी के दांतों में ठंडा गरम लगना भी इसका कारण हो सकता है, कुछ लोगों के दाँत मे पानी लगना भी एक प्रॉब्लम होती है, किसी को पायरिया रोग की सिकायत होती है जिसकी वजह से दांत का दर्द उत्पन्न हो जाता है।

तो चलिए सबसे पहले हम दांत दर्द के उन कारणों के बारे में एक नजर डाल लेते हैं जिनकी वजह से इस तरह के दर्द से सामना करना पड़ता है।

दांत का दर्द होने के कारण:

  • यह परेशानी दांतों की बीमारी जैसे दांत में सूजन, मसूड़ों की सूजन, पायरिया एवं दाँतों की जड़ों की कमजोरी के कारण भी उत्पन्न होती है।
  • यदि किसी व्यक्ति के दाँतों में कीड़ा लगा हुआ है, दांत पोला होने या उसमें गड्डा बन गया हो तो उसकी वजह से भी दांत का दर्द होने लगता है।
  • यदि किसी रोगी के मसूड़े फूल गए हों जिसे हम मसूड़ों की सूजन भी कहते हैं और उनमें बादी का पानी भर गया हो तो ऐसी स्थिति में दाँतों में दर्द होने लगता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के साथ पहले कभी कोई दुर्घटना हुयी हो और उसमें उसके दाँतों को चोट आई हो जिसकी वजह से उसकी जड़ें हिल गयी हों तो ऐसी स्थिति दाँतों की जड़ें कमजोर हो जातीं हैं और उनमें में आने वाले समय में दांत दर्द की प्रॉब्लम स्टार्ट हो जाती है।
  • यदि कोई व्यक्ति गुटखा तम्बाकू जैसे पदार्थ का सेवन अत्यधिक करता है तो ऐसी स्थिति में उसके दाँतों से कैल्शियम की परत खत्म हो जाती है जिसकी वजह से उनकी चमक भी चली जाती है और दांत कोयले की तरह कमजोर होकर टूटने लगते हैं, कुछ लोगों के दाँतों में पानी भी लगने लगता है और इसके साथ ही दांत का दर्द स्टार्ट हो जाता है जोकि बहुत ही असहनीय होता है।
  • कुछ लोगों के दाँतों के जड़ों में पीव या मवाद पड़ जाती है जिसकी वजह से भी दांत का दर्द उत्पन्न हो जाता है।
  • कुछ लोग अपने खाने पीने पर ध्यान नहीं देते और कुछ शीतल पैय पीने के तुरन्त बाद ही कोई गर्म चाय कॉफी जैसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जिसकी वजह से भी दाँतों में दर्द होने लगता है।
  • यदि किसी रोगी को पायरिया की बीमारी है तो उसे इस तरह के दर्द से भी सामना करना पड़ता है ये दंत रोग में सबसे ज्यादा प्रचलित रोग है।
    जिस व्यक्ति को दांत का दर्द हो वो रोगी पीड़ा की वजह से बिलबिलाने लगता है और बैचैन हो जाते हैं यहाँ तक कि कुछ लोग तो इस दर्द से बच्चों की तरह रोने भी लगते हैं क्योंकि पीड़ा इतनी तेज और भयानक जो होती है।

जिस रोगी को दांत का दर्द होता है वह अपना जबड़ा भी नहीं हिला पाता यहाँ तक कि उसे अपना मुँह खोलने में भी अत्यधिक पीड़ा होती है।

दांत दर्द से पीड़ित मरीज कुछ भी खा नहीं पाता क्योंकि जैसे ही वो मुँह खोलने की कोशिश करता है या मुँह चलाने की कोशिश करता है वैसे ही उसे असहनीय दर्द होता है।

जिस व्यक्ति को दांत का दर्द होता है उसे इस पीड़ा की वजह से मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है। और इस तरह के रोगियों में पीड़ा की वजह से सिर दर्द भी होने लगता है।

बहुत ज्यादा तेज दांत दर्द होने पर रोगी के चेहरे पर लालिमा उभर उठती है और इस दर्द को सहन ना कर पाने की वजह से और ज्यादा बैचैन हो जाता है।

दांत दर्द के लिए घरेलू उपचार (Dant ke dard ka gharelu ilaj in hindi):

कोई भी दांत के दर्द का इलाज अपनाने से पहले गर्म पानी में नमक डालकर बार बार कुल्ला करना बहुत जरुरी होता है जिससे मुँह में किसी तरह का संक्रमण अपनी जगह न बना पाए।

[quote]छोटे से रुई के टुकड़े में लोंग का तेल लगाकर दर्द वाले स्थान पर रख लीजिये इससे दांत दर्द में जल्दी आराम मिल जायेगा यह दांत के दर्द का प्राकृतिक उपचार है जो सबसे इफेक्टिव और सर्वोत्तम माना जाता है।[/quote]

[quote]चार लोंग लीजिये और इन्हें एक गिलास पानी में अच्छी तरह उबालिए और जब पानी आधा रह जाये तब उसे हल्का गर्म रहने तक रख दीजिये और फिर इस लोंग के पानी से बार बार कुल्ला कीजिये ऐसा दिन में 3-4 बार करने पर दांत का दर्द ठीक हो जायेगा, यह भी सबसे बढ़िया और आसान दांत दर्द का घरेलू उपचार माना जाता है।[/quote]

[quote]थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा लोंग का पाउडर बराबर मात्रा में लीजिये और इन दोनों को थोड़े से सरसों के तेल में मिलाकर पेस्ट जैसा बनाकर दांत दर्द वाली जगह पर ऊँगली की मदद से लगा लीजिये ऐसा करने पर दांत दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है। दांत के दर्द का इलाज का सबसे सर्वोत्तम इलाज इसे भी कहा जाता है।[/quote]

[quote]कुछ टुकड़े बर्फ के लीजिये और इन्हें एक कपड़े में लपेट लीजिये इसके बाद उस स्थान पर सिकाई कीजिये जहाँ पर दांत में दर्द हो इससे भी जल्दी आराम मिल जाता है इसे भी अच्छा दांत दर्द का इलाज माना जाता है।[/quote]

दांत दर्द के लिए आयुर्वेदिक उपचार (Teeth problem solution in hindi):

शूलान्तक कैप्सूल इसे गर्ग आयुर्वेदिक कंपनी का लीजिये और एक एक कैप्सूल दिन में दो बार सुबह शाम कुछ खाने के बाद सेवन कीजिये इससे दांत का दर्द तुरन्त ठीक हो जाता है। इसे सबसे बढ़िया दांत दर्द की दवा के रूप में जाना जाता है।

ताम्बूल रंजन टेबलेट इसे झंडू आयुर्वैदिक कंपनी द्वारा निर्मित किया जाता है इसकी एक एक टेबलेट दिन में दो बार सुबह शाम खाना खाने के बाद सेवन कीजिये इससे तुरन्त आराम मिलेगा इसे टीथ पेन किलर टेबलेट नाम से भी जाना जाता है।

जी-32 (G-32) – इसका निर्माण एलार्सिन आयुर्वेदिक कंपनी द्वारा किया जाता है इसकी एक गोली लीजिये और उसे पीसकर पाउडर बना लीजिये और अब दांत व मसूड़ों पर ऊँगली की मदद से 5 मिनट तक अच्छे से मलिए और उसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लीजिये इससे मसूड़ों में दर्द, दांत का हिलना, दांत का दर्द जसी सभी दांतों की समस्या के लिए रामबाण माना जाता है।

अंत में मेरी सलाह यही है कि कभी भी कुछ भी ठंडा खाने पीने के तुरन्त बाद कोई भी गर्म चीज का सेवन नहीं करना है और एक बार किसी अच्छे चिकित्सक को जरुर दिखा लें क्योंकि डॉक्टर से अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *