यदि देखा जाये तो vomiting या उल्टी आना एक साधारण प्रक्रिया है जिससे हमारे पेट के अन्दर जितने भी ख़राब पदार्थ होते हैं वो बाहर निकल जाते हैं, लेकिन कभी कभी किसी रोग की वजह से भी उल्टियाँ होने लगती हैं, जो pregnant महिलाएं होतीं हैं उन्हें वोमिटिंग होना नेचुरल होता है। पेट के अन्दर स्थित पदार्थ जब मुख के रास्ते जबरजस्ती बाहर निकलते है, तो उस स्थिति को उल्टी कहते है। उल्टी होना अपने आप में कोई रोग नहीं है। अजीर्ण व हैजा का एक लक्षण vomiting भी है। कई बार खाली पेट उबकाई आती है उसमें कड़वा पित्त या अम्ल निकलता है।
हो सकता है कि जब आपने दूध पिया हो और उबकाई आने के बाद पिया हुआ दूध उसी रूप में या फटकर बाहर निकल आया हो। यह कोई बहुत बड़ा रोग या बीमारी नहीं है जिसके लिए ज्यादा चिंतित हुआ जाये, लेकिन कई बार किसी अन्य रोग के कारण भी ये समस्या हो जाती है।
Vomiting उल्टी आने के कारण :
जी मिचलाना या vomiting होना इसके बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन कुछ प्रमुख कारणों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –
- यदि कोई महिला गर्भावस्था में होती है मतलब उसके पेट में बच्चा पल रहा होता है तो ऐसे समय में उल्टी जैसा मन होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।
- यदि कोई व्यक्ति ज्यादा खाना खा ले तब भी ऐसी प्रॉब्लम होना लाजमी होती है।
- यदि किसी के आमाशय या छोटी आंत में सूजन आ जाये तो इस वजह से भी ये प्रॉब्लम होती है।
- रखा हुआ या संक्रमित भोजन करने से भी vomiting होने लगती है।
- यदि कोई व्यक्ति किसी रोग जैसे यूरीमिया, मलेरिया, पीलिया इनमें से किसी एक रोग के होने पर भी उल्टियाँ होने लगतीं है।
- पेट में संक्रमण होने से भी इस परिस्थिति का सामना करना पड़ता है।
- किसी किसी व्यक्ति को बस या कार से traveling यात्रा करते समय भी उल्टियाँ होने लगतीं हैं।
- गर्भावस्था में ज्यादातर रोज सुबह के समय vomiting या उल्टी हुआ करती है। इसको स्वतः ठीक होने में देर लगती हैै।
- ज्यादातर खाई हुई चीजें हजम न होने पर या किसी उत्तेजक चीज के पेट में पहुंच जाने से भी उल्टी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:
आर्थराइटिस घुटनों के दर्द और सूजन के लिए बढ़िया इलाज
OsteoArthritis ऑस्टियो आर्थराइटिस रोग होने के कारण, लक्षण एवं उपचार
Vomiting उल्टी रोकने के घरेलू उपाय :
आपने बहुत सी उल्टी की दवा try की होंगीं लेकिन में कुछ ऐसी आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने घर पर पाई जाने वाली चीजों को उपयोग करके इसको ठीक कार सकते हैं। नीचे बताये गए सारे उपाय बहुत ही कारगर है जिन्हें कभी भी उल्टी के लिए प्रयोग कार सकते हैं –
[quote]यदि किसी व्यक्ति को vomiting की प्रॉब्लम हो रही हो तो एक हरा नीबू लीजिये और उसे एक ग्लास पानी में निचोड़ लीजिये अब थोड़ा सा या स्वादानुसार काला नमक मिलाकर पी लेने से तुरंत आराम मिलता है। लेकिन यदि किसी को अल्सर की समस्या है तो ये उपाय बिल्कुल काम नहीं करेगा।[/quote]
[quote]यदि किसी को ज्यादा खाना खाने की वजह से या अपच के कारण vomiting होने लगें तो उसे केवल एक गिलास अच्छा ठंडा पानी पी लीजिये तुरंत आराम मिलेगा और इसके साथ ही बर्फ के टुकड़े भी चूसने से बहुत जल्दी आराम मिल जाता है। यदि नारियल पानी पी लिया जाये तो फिर तो समझिये उल्टियों की छुट्टी होते देर नहीं लगती।[/quote]
[quote]यदि किसी को बहुत ज्यादा vomiting हो रहीं हो तो सबसे पहले एक बात बता दूँ कि इस स्थिति में 1-2 घंटे तक कुछ नहीं खाना है और बिना दूध की चाय जिसे हम काली चाय भी कहते हैं इसे बनाइये और इसमें थोड़ा सा अदरक डला होना बहुत आवश्यक है, इस चाय को पी लीजिये इसके बाद आपको तुरंत फायदा मिलेगा।[/quote]
[quote]यदि कोई गर्भवती महिला है जिसे गर्भधारण की वजह से जी मिचला रहा है या उल्टियाँ हो रहीं है तो इसके लिए नीबू का रस या ग्लूकोज पावडर पिलाना बहुत लाभदायक होता है इससे तुरन्त आराम मिल जायेगा।[/quote]
[quote]यदि किसी को शराब पीने की वजह से vomiting हो रही हो तो उसे एक गिलास नीबू पानी पीना चाहिए इससे बहुत ही जल्दी फायेदा मिलेगा और उसकी उल्टी होना बंद हो जाएगी।[/quote]
इसे भी पढ़ें:
कान में दर्द होने के कारण एवं घरेलू उपचार
मर्दाना कमजोरी के कारण, लक्षण एवं नामर्दी की दवा
Vomiting उल्टी रोकने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए :
- रोगी को भूलकर भी गरिष्ठ भोजन नहीं करना चाहिए।
- मिर्च-मसालेदार और तेल युक्त खाने को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।
- किसी भी रोग के रोगी को तनाव मुक्त रहना बहुत जरुरी होता है।
- कोई भी ऐसी चीज नहीं खानी चाहिए जिसे चवाना पड़े। सिफ पीने वाली चीजें जैसे फलों का रस, ठण्डे पेय पदार्थ आदि सेवन करना चाहिए।
ये कुछ सावधानियाँ थीं जिन्हें vomiting के रोगी को ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं। यदि ऊपर बताये गए उपायों से रोगी को कोई फायदा नहीं मिले तो जल्दी से जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करने में ही आपकी समझदारी होगी।
Sir Mera nam irfan
Sir Mera nam irfan hai sir have bhut dino se ye bimar hai ki khane bad ulti jaisa lagata hai sir please koe upay bataye
aap kisi achhe doctor ke paas jaye aur apni problem bataye kyonki aapke liver ya aanto me chhoti moti problem ho sakti hai.